Homeसिक्ख गुरु साहिबानश्री गुरु नानक देव जीश्री गुरु नानक देव जी - साखियाँमथुरा वृंदावन में उपदेश – साखी श्री गुरु नानक देव जी

मथुरा वृंदावन में उपदेश – साखी श्री गुरु नानक देव जी

मथुरा-वृंदावन में उपदेश

गुरु जी जब मथुरा और वृंदावन पहुंचे तो आपने देखा कि लोग राजे रानियों और कृष्ण गोपियों के सांग बनाकर रास लीला करते, नाचते व कूदते है| उनकी यह दशा देखकर गुरु जी ने शब्द का उच्चारण किया|

“मथुरा वृंदावन में उपदेश – साखी श्री गुरु नानक देव जी” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio

गुरु जी ने इन लोगों को बताया कि सब काम उपजाऊ क्रीड़ाए है| पुरुष को अपने गुरु पीरों के उपदेश को धारण करना चाहिए व अपने जीवन को ऊंचा उठाने का प्रयास करना चाहिए|

श्री गुरु नानक देव जी – जीवन परिचय

 

श्री गुरु नानक देव जी – ज्योति ज्योत समाना

Khalsa Store

Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products

4000+ Products