सोन चिरैया
घने जंगल में एक पेड़ पर सोन चिड़िया रहती थी| जब वह गाना गाती थी तो उसकी चोंच से मोती झड़ते थे| एक दिन एक चिड़ीमार ने यह देख लिया| वह बड़ा प्रसन्न हुआ| उसने मन-ही-मन में सोचा, ‘वाह! आज तो मेरी किस्मत ही खुल गई| यदि मैं इस चिड़िया को पकड़ लूँ तो मुझे नित्य ही मोती प्राप्त होंगे| इस तरह मैं जल्दी ही धनवान बन जाऊँगा|’