Homeशिक्षाप्रद कथाएँएक व्यक्ति की पसंद

एक व्यक्ति की पसंद

एक व्यक्ति की पसंद

एक व्यक्ति ने सर्वाधिक मूल्यवान एक किलो अंगूर ख़रीद| जब वह जाने लगा, तब दुकानदार ने पैसे माँगे| उसने कहा कि रुपये नहीं है| दुकानदार ने मूल्य को तीन बार कम किया, किन्तु उस व्यक्ति के पास वह भी देने के लिए पैसे न थे| गुस्से से दुकानदार ने पूछा, “जब तुम्हारे पास पैसे न थे, तब तुमने महँगे अंगूर क्यों ख़रीदे?”

“एक व्यक्ति की पसंद” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio

इस बार उस व्यक्ति ने सिर उठाया और गर्व से उत्तर दिया, “बात जब गुण की होती है, तब मैं सर्वश्रेष्ठ ही पसंद करत हूँ| बाद में पैसे देने का  प्रण कर वह व्यक्ति वापस चला गया|

वही व्यक्ति एक प्रसिद्ध चिकित्सक के पास पहुँचा| चिकित्सक दवा लिखकर पैसे माँगे| उस व्यक्ति ने पैसे न होने की बात की| आश्चर्य में चिकित्सक ने पूछा, “जब तुम्हारे पास पैसे न थे, तब तुम सबसे महँगे चिकित्सक के पास क्यों आये?”

गर्व से सिर ऊँचाकर उसने कहा, “बात जब गुणवत्ता की होती है तब मैं सर्वश्रेष्ठ ही पसंद करता हूँ| बाद में शुल्क देने का प्रणकर वह घर गया|