Homeशिक्षाप्रद कथाएँगांव के कुत्ते और शहरी कुत्ते – शिक्षाप्रद कथा

गांव के कुत्ते और शहरी कुत्ते – शिक्षाप्रद कथा

गांव के कुत्ते और शहरी कुत्ते - शिक्षाप्रद कथा

एक बार गांव के कुछ कुत्ते शहर से होकर गुजर रहे थे कि शहरी कुत्तों के एक झुंड ने उन पर हिंसक हमला कर दिया|
गांव के कुत्ते भय से कांपते हुए अपनी दोनों टांगों के बीच अपनी-अपनी दुम दबाकर भाग खड़े हुए|

मगर गांव के कुत्तों में एक कुत्ता ऐसा भी था, जिसमें कुछ कर दिखाने की हिम्मत थी| उसने बजाय भागने के पलट कर शहरी कुत्तों से भिड़ जाने की तैयारी कर ली| उसकी दुम ऊपर की ओर चढ़ी हुई थी| भयंकर रूप से गुर्राता और अपने नुकीले दांतों को दिखाता वह उन सभी शहरी कुत्तों से लड़ने को तैयार हो गया|

उसका यह रौद्र रूप देखकर शहरी कुत्ते सहम गए| उन्होंने उसकी ओर बढ़ना बंद कर दिया| वे दूर खड़े गुर्राते रहे| मगर जब उन्होंने देखा कि उनका गुर्राना तथा उनकी बड़ी संख्या से भी गांव का कुत्ता नहीं डर रहा है तो वे धीरे-धीरे एक-एक कर पीछे हटते गए|

शिक्षा: मुसीबत में डरें नहीं, हिम्मत से काम लें|

 

Spiritual & Religious Store – Buy Online

Click the button below to view and buy over 700,000 exciting ‘Spiritual & Religious’ products

700,000+ Products