तुम्हारी देखभाल करनी पड़ेगी (बादशाह अकबर और बीरबल)
अकबर के वजीर अबुल फजल ने एक बार बीरबल को नीचा दिखाने के उद्देश्य से बादशाह अकबर के सामने ही बीरबल से कहा – “बीरबल! बादशाह सलामत ने तुम्हें अब कुत्तों और सूअरों का वजीर नियुक्त किया है|”
“तुम्हारी देखभाल करनी पड़ेगी” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio
“यह तो अच्छी बात है, अब तो मुझे तुम्हारी भी देखभाल करनी पड़ेगी|” बीरबल ने फौरन जवाब दिया|
बीरबल का जवाब सुनते ही बादशाह अकबर तो हंस पड़े और अबुल फजल बगलें झांकने लगा|