Home2019October

लखनऊ, 31 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के हजारों छात्रों ने आज विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकालकर भावी पीढ़ी के चरित्र निर्माण की पुरजोर आवाज बुलन्द की और संदेश दिया कि चारित्रिक व नैतिक उत्थान के बगैर आदर्श समाज की परिकल्पना साकार नहीं हो सकती है।

लखनऊ, 31 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कामर्स एवं इकोनाॅमिक्स सम्मेलन (आई.वाई.सी.सी.ई.-2019) में प्रतिभाग हेतु देश-दुनिया के बाल अर्थशास्त्रियों का जमावड़ा लखनऊ में शुरू हो गया।

देश के रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह, प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ, प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित, उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा एवं कानून एवं न्यायमंत्री श्री बृजेश पाठक समेत कई गणमान्य हस्तियाँ सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त करेंगे।

लखनऊ, 29 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के मेधावी छात्र कासिम अहमद को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका के 5 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा चयनित किया गया है।

प्रथम अंतर्राष्ट्रीय बचत कांग्रेस का आयोजन मिलान शहर (इटली) में वर्ष 1924 में किया गया था। इस अवसर पर 31 अक्टूबर को विश्व बचत दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाने की घोषणा की गयी थी।

अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस वर्ष 1969 में इलेक्ट्राॅनिक संदेश भेजने के लिए इंटरनेट के सर्वप्रथम उपयोग की वर्षगांठ के अवसर पर 29 अक्टूबर को विश्व स्तर पर मनाया गया था।

लखनऊ 27 अक्टूबर। दीपावली पर्व के अवसर पर वोटरशिप अभियान के अन्तर्गत विश्व परिवर्तन मिशन के प्रबल समर्थक श्री पी.के. सिंह, लखनऊ द्वारा श्री विश्वात्मा भरत गांधी द्वारा लिखित किताबें ‘‘संसद में वोटरशिप’’

ब्रिटिश शासन के विरूद्ध पीड़ितों और गरीब किसानों की आवाज को बुलंद करने वाले अब गणेश शंकर विद्यार्थी जैसे साहसी पत्रकार गिनती के दिखते हैं जो सत्य की अखण्ड ज्योति को जलाने के लिए सदा जीते हो तथा उसी के लिए शहीद हो जाते हैं।

लखनऊ, 25 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस) के छात्रों ने आज अपनी प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली गौतम एवं शिक्षकों के नेतृत्व में विशाल रैली निकालकर समस्त देशवासियों से खासकर हम उम्र छात्रों व सहपाठियों से ‘पटाखा रहित दीपावली’ मनाने की जोरदार अपील की।

लखनऊ, 24 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के तत्वावधान में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय युवा कामर्स एवं इकोनाॅमिक्स सम्मेलन (आई.वाई.सी.सी.ई.-2019) का आयोजन आगामी 1 से 4 नवम्बर 2019 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है।