Homeआध्यात्मिक न्यूज़श्रीलंका, यू.ए.ई. व देश के विभिन्न भागों से पधारी छात्र टीमों का लखनऊ में भव्य स्वागत

श्रीलंका, यू.ए.ई. व देश के विभिन्न भागों से पधारी छात्र टीमों का लखनऊ में भव्य स्वागत

श्रीलंका, यू.ए.ई. व देश के विभिन्न भागों से पधारी छात्र टीमों का लखनऊ में भव्य स्वागत

लखनऊ, 31 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कामर्स एवं इकोनाॅमिक्स सम्मेलन (आई.वाई.सी.सी.ई.-2019) में प्रतिभाग हेतु देश-दुनिया के बाल अर्थशास्त्रियों का जमावड़ा लखनऊ में शुरू हो गया। इस अन्तर्राष्ट्रीय कामर्स एवं इकोनाॅमिक्स सम्मेलन का भव्य उद्घाटन कल दिनाँक 1 नवम्बर, शुक्रवार को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में होगा। श्री सुरेश खन्ना, वित्त मंत्री, उ.प्र., इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे तथापि सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारे छात्रों व शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘आई.वाई.सी.सी.ई.-2019 में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों के लखनऊ आगमन का सिलसिला आज दिनभर जारी रहा। श्रीलंका, यू.ए.ई. एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारी छात्र टीमों के लखनऊ आगमन पर विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों ने भव्य स्वागत किया। देश-विदेश से पधारे छात्र अपने शानदार स्वागत से काफ़ी प्रसन्नचित्त दिखे एवं लगभग सभी का मानना था कि सी.एम.एस. में जो भाइचारे व एकता की लहर है वह हमारे दिलों को छूती है।

श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय कामर्स एवं इकोनाॅमिक्स सम्मेलन (आई.वाई.सी.सी.ई.-2019) का आयोजन 1 से 4 नवम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में श्रीलंका, यू.ए.ई. एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 500 छात्र विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं जैसे बिज-क्विज (बिजनेस क्विज), बुल वर्सेज बियर (वाद-विवाद), बी-प्लान (सृजनात्मक विचार), फिनटून्स (फाइनेन्शियल कार्टून), काॅम डाट नेट (कामर्स ज्ञान), कार्पोरेट कान्शन्स (सामाजिक जागरूकता), साई-टूल्स (साइंटफिक माडल), साउण्ड आॅफ साइलेन्स (कोरियोग्राफी), इन्टरप्रिन्योर एक्सप्रेशन्स (भाषण) एवं एड-वेन्चर (इण्डस्ट्री प्रजेन्टेशन) आदि के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि इस सम्मेलन में देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों को नेतृत्व एवं प्रबन्धन की क्षमता विकसित करने के अलावा एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर अपना कौशल दिखाने का भरपूर अवसर प्राप्त होगा।

(हरि ओम शर्मा)
मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ

FOLLOW US ON:
सी.एम.एस