5 साहसी बारहमासी पौधे लताएँ, आपके बग़ीचे के लिए
कुदरत ने बहुगिनती में लताएँ दी है जो आपके बग़ीचे को स्थाई सुंदरता प्रदान करती है। दयँ रखे जब भी आप लताओं का चुनाव करे तो वह हार्डी मतलब बलशाली हो जिनको आप रोपित कर सके। यह साल दर साल उगती जाती है अगर आप इनका ढंग से ध्यान रखेंगे व आपको सुंदर फूल व् पर्ण देती रहेगी।
1 पैसिफ्लोरा (Passiflora)
इसकी 400 से भी अधिक किस्मे है। यह बहुत ही कोमल व् सदाबहार लताएँ है जिनके गुंझलदार फूल होते है।
2 मून फ्लॉवर (Moon flower)
यदि आप अपने गार्डन को शाम के समय मनोरंजन व आराम के उद्देशय से प्रयोग करते है तो ये फ्लावर आपके लिए सर्वयुक्त है। सफ़ेद व जामुनी रंग के खिले हुए फूल माहौल को अपनी खुशबू से सराबोर कर देते है। यह फूल स्वीट पोटैटो व मॉर्निंग ग्लोरी के परिवार से ही सम्बंधित है जो लेट दोपहर के समय खिलते है दिल आकार के बड़े पत्ते इसकी लताओं के शोभा और भी बढ़ाते है।
3 अंगूर की लता (Grape)
यह वास्तव में वुडी सदाबहार लताएँ है जिनपर फल व् फूल नयी टहनियों पर लगते है जिनको सरकंडे कहते है। इनकी सालाना कटाई छटाई बहुत अनिवार्य है जिस से ये स्वस्थ व विकसित रहता है। अंगूर किसी भी गार्डन के लिए इक अच्छा चुनाव है यह दीवारों या जंगलो पे भी विकसित हो जाते है जिस से यह कम जगह घेरते है मगर इनकी कटाई छटाई करते रहना बहुत जरुरी हो जाता है। पकने के लिए इनको गहरी मिट्टी व अच्छी धूप की जरूरत होती है।
4 स्वीट पी (Sweet Pea)
यह शानदार पुराने फैशन के फूल वसंत ऋतु में सिर्फ एक महीने के लिए ही खिलते है। इसके धारीदार व् झालरदार फूलो की महक भीनी सी सुगंध पैदा करती है जिसका गुलदस्ता अगर कमरे में रख दिया जाये तो सारा कमरा महक उठता है मटर आकार के इसके फूल कई रंगो में होते है जो की किसी भी बग़ीचे की सुंदरता को और भी निखार देते है।
5 ट्रम्पेट वाइन (Trumpet vine)
जिसको ट्रम्पेट क्रीपर के नाम से भी जाना जाता है, बहुत ही तेजी से विकसित होने वाली बारहमासी लता है। इसको विकसित करना बहुत आसान है मगरफिर भी कई माली इसको आक्रमणकारी पौधा मानते है मगर इनको थोड़ी सी सावधानी से रखा जाये। समय समय पे कटाई छटाई की जाये तो इसको कण्ट्रोल में रखा जा सकता है।
Ms. Ginny Chhabra (Article Writer)