Homeपेड़ और पौधेअधिक समय तक खिलने वाले फूलों के पौधे

अधिक समय तक खिलने वाले फूलों के पौधे

अधिक समय तक खिलने वाले फूलों के पौधे

सदाबहार पौधे किसी भी बग़ीचे का श्रृंगार है। यहाँ हम आपको पाँच ऐसे पौधे बता रहे है जो साल के ज्यादातर समय तक खिले रहते है इसीलिए ये ज्यादा प्रसिद्ध है।

1 डिएन्थुस (Dianthus)

डिएन्थुस (Dianthus)

डिएन्थुस (Dianthus)

1971 तक यह पुष्प कम समय के लिए खिलता था मगर बाद में इक प्रजनक ने ये सीखा की अगर इसके बीजो को बिना सवारे ऐसे ही रूप दिया जाये तो ये यह अधिक समय तक खिलता है। वैसे इसकी कई आधुनिक किस्मे मई से अक्टूबर महीने तक खिलती  है।

 

2 वर्बेना (Verbena)

वर्बेना (Verbena)

वर्बेना (Verbena)

यदि आप ऐसे पौधे की खोज कर रहे है जो सारा साल तक खिलता रहे तो आप इस पौधे को लगाए यह आपको गर्म से गर्म महीनो में भी पुष्प देगा। इसे बस आप अपने बग़ीचे में किसी भी प्रकाश वाले सूखे स्थान पे लगा दे।

 

3 सालवीआ (Salvia)

सालवीआ (Salvia)

सालवीआ (Salvia)

अधिक समय तक टिकने वाले  ये फूल तितलियोँ व् परागकरण को बहुत आकर्षित करते है जो की किसी भी उद्दान के लिए सूंदर साबित होते है। यह चाहे सालाना हो या सदाबहार दोनों ही हमेशा विकसित होते रहते है व् तेज धूप सहन कर लेते है।

 

4 बडलिया (Buddleia)

बडलिया (Buddleia)

बडलिया (Buddleia)

ग्रीष्म से लेकर पतझड़ तक ये पौधे जिनपे हर वक़्त तितलियों का जमावड़ा रहता है खिलते है। इसके फूल गुच्छों में उगते है जो की 12 इंच या कुछ ज्यादा के भी हो सकते है। इन्ही भीनी सी खुशबू वातावरण को महकाती रहती है।

 

5 फ्लॉस्क (पटुआ) (Phlox)

फ्लॉस्क (पटुआ) (Phlox)

फ्लॉस्क (पटुआ) (Phlox)

इन पर तारो के आकार के फूल खिलते है जो की रंग बिरंगे होते है व् बग़ीचे की सतह को ढकने का कार्य करते है।

 Ms. Ginny Chhabra (Article Writer)

Plants Online Store – Buy Now

View 90,000+ Home Plants

रात को ख