Homeसिक्ख गुरु साहिबानश्री गुरु नानक देव जीश्री गुरु नानक देव जी - साखियाँसांई बुढण शाह के पास मिलने जाना – साखी श्री गुरु नानक देव जी

सांई बुढण शाह के पास मिलने जाना – साखी श्री गुरु नानक देव जी

सांई बुढण शाह के पास मिलने जाना

श्री गुरु नानक देव जी सतलुज नदी को पार करके सांई बुढण शाह के पास पहाड़ी स्थान पर पहुंच गए| इस वृद्ध फकीर के पास शेर और बूढ़ी बकरियां थी| उसने अपना एकांत में रहकर भक्ति का कारण बताया कि संसार में भ्रमण करके भक्ति नहीं हो सकती|

“सांई बुढण शाह के पास मिलने जाना – साखी श्री गुरु नानक देव जी” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio

फकीर से ऐसी बात सुनकर गुरु जी कहने लगे सांई जी! सबसे बड़ा एकांत आवास यही है – पुरुष एक मन होकर सत्य का संग करे| सत्संग में प्रभु के प्यार वाले अनमोल मोती रूपी बचनों को सुनकर अपना जीवन ऊंचा करे| बुढण शाह ने गुरु जी को अपने पास सदा टिकने की बिनती की| परन्तु गुरु जी ने कहा कि शरीर करके संगत सदा स्थिर नहीं रह सकती| आप हमारा उपदेश, नाम स्मरण सदा अपने पास रखो|

बुढण शाह ऐसे बचनों को सुनकर खुश हुए| आप जी की याद में यहां गुरुद्वारा चरण कमल करके प्रसिद्ध है|

श्री गुरु नानक देव जी – जीवन परिचय

 

श्री गुरु नानक देव जी – ज्योति ज्योत समाना

Khalsa Store

Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products

4000+ Products