HomePosts Tagged "व्यक्तिगत विकास"

हम सब की ज़िन्दगी में कई बार ऐसा पल आता है जब हम सुबह को उठते है व् यह महसूस करते है की मेरे जीवन में वो सब ऐसे नहीं हो रहा है जैसे मैंने सोचा था, ऐसे पल में हमें जरुरत हो खुद को साकारत्मक दृष्टिकोण अपनाने की व खुद को यह अहसास दिलाने की जो भी हमारे पास है वो उत्तम है।

लघु कथाएँ अपने आप में बहुत प्रभावशाली होती है जिनको आप आसानी से पढ़ सकते हो, समझ सकते हो, दिलो दिमाग में बैठा सकते हो बल्कि इनके अंत में हमेशा एक शिक्षा / प्रेरणा दी होती है।

जब भी कभी जिंदगी आपको पतन की तरफ ले जाये तो इन प्रेरणादायक लघु कथाओं को पढ़े। यह न सिर्फ आपको मंदी के दौर से बाहर निकालेंगे बल्कि आपके भीतर जिंदगी को और भी अच्छे ढंग से जीने की चिंगारी पैदा करेंगे। जो आपके जीवन की कायाकल्प कर देगा। तो पढ़िए इन कहानियों को व अपने चेहरे पे हंसी लाये।