व्यापारी तथा जहाज का कप्तान – शिक्षाप्रद कथा
एक बार एक व्यापारी समुद्री यात्रा कर रहा था| एक दिन उसने जहाज के कप्तान से पूछा कि उसके पिता की मृत्यु किस कारण हुई थी| कप्तान ने उत्तर दिया – “श्रीमान जी! मेरे पिता जी, मेरे दादा जी और मेरे परदादा जी तीनों की मृत्यु समुद्र में डूबने से हुई|”
“तो क्या तुम्हें यह भय नहीं सताता कि तुम भी समुद्र में डूब जाओगे?” व्यापारी ने कहा|
“बिल्कुल नहीं!” कप्तान ने कहा – “क्या आप मुझे बताएंगे श्रीमान जी कि आपके पिता, आपके दादा और आपके परदादा जी की मृत्यु कैसे हुई थी?”
“भाई, वे तो वैसे ही मरे, जैसे हजारों लाखों मरते हैं, यानी अपने-अपने बिस्तरों पर!” व्यापारी ने उत्तर दिया|
कप्तान ने तुरंत कहा – “तो जब आप बिस्तर पर जाने से नहीं डरते तो मैं समुद्र में कप्तानी करने से क्यों डरूं?”
शिक्षा: जब हम खतरों से खेलना सीख जाते हैं तो फिर वो हमें अधिक खतरनाक नहीं लगते|