व्यर्थ की लड़ाई
एक आदमी के पास बहुत जायदाद थी| उसके कारण रोज कोई-न-कोई झगड़ा होता रहता था| बेचारा वकीलों और अदालत के चक्कर के मारे परेशान था|
“व्यर्थ की लड़ाई” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio
उसकी स्त्री अक्सर बीमार रहती थी| वह दवाइयां खा-खाकर जीती थी और डॉक्टरों के मारे उसकी नाक में दम था|
एक दिन पति-पत्नी में झगड़ा हो गया| पति ने कहा – “मैं लड़के को वकील बनाऊंगा, जिससे वह मुझे सहारा दे सके|”
स्त्री बोली – “मैं उसे डॉक्टर बनाउंगी, जिससे वह मेरी रात-दिन की परेशानी को दूर कर सके|”
दोनों अपनी-अपनी बात पर अड़ गए| बात बढ़ती गई तो दोनों चिल्ला-चिल्लाकर बोलने लगे| उनकी आवाज सुनकर राह चलते लोग रुक गए|
उन्होंने दोनों की बातें सुनीं| बोले – “आखिर लड़के से तो पूछो कि वह क्या बनना चाहता है? बुलाओ उसे, हम पूछ लेते हैं|”
उनका सवाल सुनकर पति-पत्नी का गुस्सा ठण्डा पड़ गया| लड़का था कहां! वह तो अभी पैदा होना था|