सबसे उजला क्या? (बादशाह अकबर और बीरबल)
बादशाह अकबर ने दरबार में सवाल किया – “सबसे उजला क्या है?”
“सबसे उजला क्या?” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio
अबुल फजल ने ‘दूध’ को उजला बताया तो मुल्ला दोप्याजा ने ‘कपास’ को|
तभी बीरबल खड़ा होकर बोला – “हुजूर, सबसे उजला प्रकाश (रोशनी) है|”
“वह कैसे?” बादशाह ने पूछा|
“हुजूर कल प्रमाण दे दूंगा|” बीरबल ने कहा|
अगले दिन बादशाह जब अपने कक्ष में आराम कर रहे थे तो बीरबल चुपचाप कक्ष में आया और शैया के पास दूध का कटोरा रख दिया तथा द्वार के पास कपास रखकर उसे बंद कर दिया| बादशाह की जब आंख खुली तो द्वार बंद होने के कारण कक्ष में अंधेरा था| इसलिए उठते ही उनकी पहले दूध के कटोरे से ठोकर लगी, जब वे द्वार खोलने के लिए आगे बढ़े तो उनके पैरों के नीचे कपास आ गया| जब उन्होंने द्वार खोला तो बाहर बीरबल खड़ा था|
“हुजूर, देखा आपने सबसे उजला प्रकाश है, अंधेरे में तो न आपको दूध दिखाई दिया और न ही कपास, तो भला वह उजले कैसे हो सकते हैं|” बीरबल ने कहा|
बीरबल की बुद्धिमानी पर मुस्करा दिए बादशाह अकबर|