Homeशिक्षाप्रद कथाएँनहले पर दहला (बादशाह अकबर और बीरबल)

नहले पर दहला (बादशाह अकबर और बीरबल)

अक्सर दरबारी बीरबल को नीचा दिखाने की कोशिश करते रहते थे किंतु हर बार उन्हें मुंह की खानी पड़ती|

“नहले पर दहला” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio

एक बार मुल्ला दोप्याजा ने दरबार में बीरबल से एक सवाल पूछा-“बीरबल तुम दिन भर में एक-दो बार तो अपनी पत्नी का हाथ जरूर पकड़ लेते होगे, यह बताओ उसके हाथ में कितनी चूड़ियां हैं?”

सवाल सुनकर बीरबल परेशान हो उठा| उसने कई बार अपनी पत्नी का हाथ देखा होगा, किन्तु उसे नहीं मालूम था कि उसने कितनी चूड़ियां पहनी हैं, वह सोच में पड़ गया| तभी उसने देखा कि मुल्ला दोप्याजा अपनी दाढ़ी पर हाथ फेर रहा है| बीरबल के दिमाग में कुछ आया और बादशाह अकबर से बोला – “हुजूर, मैं यह तो बता दूंगा कि मेरी पत्नी के हाथ में कितनी चूड़ियां हैं, पर पहले मुल्ला दोप्याजा यह बताए कि उसकी दाढ़ी में कितने बाल हैं, क्योंकि उसका हाथ तो अपनी दाढ़ी पर दिन भर में कई-कई बार जाता है|”

बीरबल की बात सुनकर मुल्ला दोप्याजा झेंप गया| उसे इस तरह नहले पर दहला ही उम्मीद नहीं थी|