कौन-सा मौसम अच्छा? (बादशाह अकबर और बीरबल)
बादशाह अकबर ने दरबार में सवाल पूछा – “ठंड में हमें ठंड लगती है, गर्मी में गर्मी बेहाल कर देती है, वर्षा में चारों तरफ पानी-ही-पानी हो जाता है, तब कौन-सा मौसम अच्छा कहा जाएगा?”
“कौन-सा मौसम अच्छा?” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio
बादशाह की बात सुनकर सभी दरबारी एक-दूसरे का मुंह देखने लगे| तब बीरबल अपने स्थान से उठकर बोला – “हुजूर, मैं समझता हूं कि पेट भरे का मौसम ही सबसे अच्छा होता है|”
“इसका क्या मतलब है बीरबल?” बादशाह ने पूछा|
“हुजूर, इस बात का मतलब यह है कि पेट भरा अर्थात खाया-पिया शरीर रोगों से दूर रहता है और सभी मौसम झेल जाता है| यदि इंसान पेट का ध्यान न रखे तो रोगों से घिर जाएगा और ऐसे में उसके लिए सभी मौसम बेकार होंगे|” बीरबल ने कहा|
“बहुत खूब बीरबल, तुमने बिल्कुल ठीक कहा, पेट भरे का मौसम ही सबसे अच्छा होता है|”