Homeशिक्षाप्रद कथाएँएक आदमी तीन रूप (बादशाह अकबर और बीरबल)

एक आदमी तीन रूप (बादशाह अकबर और बीरबल)

एक दिन दरबार में बादशाह अकबर ने बीरबल से कहा – “कोई ऐसा आदमी दरबार में पेश करो जिसके तीन रूप हों|”

“एक आदमी तीन रूप” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio

“जी आलमपनाह, कल प्रात: आपके हुक्म की तामील हो जाएगी|” बीरबल ने जवाब दिया|

अगले दिन बीरबल दरबार में एक आदमी को लेकर आया और उसे एक प्याला शराब पिला दी|

वह आदमी बोला – “हुजूर मुझे जाने दें, मुझे क्यों पकड़कर लाया गया है?”

“हुजूर यह इसका तोता रूप है|”

यह कहकर बीरबल ने उसे एक प्याला शराब और दी, पीकर वह आदमी बोला – “हम दिल्ली के बादशाह हैं… तू कौन है, जो गद्दी पर बैठा है?”

“हुजूर यह इसका शेर रूप है|” बीरबल ने कहा और उसके बाद उसे एक प्याला शराब और पिलाई| इतनी शराब पीने के बाद वह आदमी ठीक से खड़ा भी नहीं रह सका और गिर पड़ा|

तब बीरबल बोला – “हुजूर, यह इस आदमी का गधा रूप है|”

बीरबल की बुद्धिमत्ता पर प्रसन्न हुए बादशाह अकबर|

बैल की स