बीरबल बुद्धिमान क्यों (बादशाह अकबर और बीरबल)
बीरबल बुद्धिमान तो थे किंतु रूपरंग में कुछ खास न थे| एक दिन दरबार में सुंदरता की बात चल पड़ी तो मुल्ला दोप्याजा ने बीरबल को नीचा दिखाने के उद्देश्य से कहा – “बीरबल जब भगवान सुंदरता बांट रहा था तो तुम कहां थे?”
“बीरबल बुद्धिमान क्यों” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio
सभी दरबारी हंस पड़े| उन्होंने सोचा कि अब बीरबल लज्जा के कारण जवाब नहीं दे पाएगा, किंतु ऐसा कहां संभव था|
बीरबल भला कैसे चुप रह सकता था, बोला – “बात यह है कि भगवान सिर्फ सुंदरता ही नहीं बांट रहा था बल्कि वह दौलत, अक्ल और ताकत भी बांट रहा था, मैं अक्ल की लाइन में खड़ा था, जबकि बाकी लोग जल्दी में थे और सुंदरता, दौलत और ताकत की लाइन में भी लगना चाहते थे, इसलिए जरा-सी अक्ल लेकर दूसरी मेरी अक्ल आप लोगों से तीन गुण अधिक है क्योंकि मैं सुंदरता, दौलत और ताकत नहीं ले सका|”
बीरबल का जवाब सुनकर सभी के मुंह पर ताला लग गया|