Homeशिक्षाप्रद कथाएँएक गलत इच्छा – शिक्षाप्रद कथा

एक गलत इच्छा – शिक्षाप्रद कथा

एक गलत इच्छा - शिक्षाप्रद कथा

एक बार एक मधुमक्खी ने एक बरतन में शहद इकट्ठा किया और ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए उनके समक्ष प्रस्तुत किया| ईश्वर उस भेंट से बहुत प्रसन्न हुए और मधुमक्खी से बोले कि वह जो चाहे इच्छा करे, उसे पूरा किया जाएगा|

मधुमक्खी यह सुनकर बहुत प्रसन्न हुई और बोली – “हे सर्वशक्तिमान ईश्वर, यदि आप सचमुच मुझसे प्रसन्न हैं तो मुझे यह वरदान दें कि मैं जिसे भी डंक मारूं, वह दर्द से तड़प उठे|”

ईश्वर यह सुनकर बहुत क्रोधित हुए – “क्या इसके अतिरिक्त तुम्हारी अन्य कोई इच्छा नहीं है| ठीक है, मैंने वादा किया है कि तुम्हारी इच्छा पूरी करूंगा, परंतु एक शर्त है| वह यह कि तुम जिसे डंक मारोगी उसे तो बहुत दर्द होगा, परंतु तुम भी तुरंत मर जाओगी|”

दूसरे ही क्षण ईश्वर वहां से चले गए|

शिक्षा: जो दूसरों का बुरा चाहते हैं, उनका भी बुरा ही होता है|

Spiritual & Religious Store – Buy Online

Click the button below to view and buy over 700,000 exciting ‘Spiritual & Religious’ products

700,000+ Products