Homeआध्यात्मिक न्यूज़दो-दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स सी.एम.एस. में आज से प्रारम्भ – हरि ओम शर्मा

दो-दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स सी.एम.एस. में आज से प्रारम्भ – हरि ओम शर्मा

दो-दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स सी.एम.एस. में आज से प्रारम्भ

लखनऊ, 12 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में 13 व 14 अप्रैल को आयोजित दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन्स सम्मेलन (एम.यू.एन.-2019) कल 13 अप्रैल, शनिवार को प्रातः 8.30 बजे से विद्यालय प्रांण में प्रारम्भ हो रहा है, जिसमें लखनऊ, इलाहाबाद, रायबरेली, दिल्ली आदि विभिन्न शहरों के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र दल प्रतिभाग कर रहे हैं। एम.यू.एन.-2019 के प्रतिभागी छात्र वैश्विक परिदृश्य के गंभीर मुद्दों पर सारगर्भित चर्चा-परिचर्चा करके विश्वव्यापी समस्याओं पर सकारात्मक सुझाव प्रस्तुत करेंगे, साथ ही साथ छात्रों के व्यक्तित्व विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि मॉडल यूनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स वास्तव में संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेम्बली का का हूबहू प्रतिरूप है, जिसके माध्यम से छात्रों को महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को सामयिक घटनाओं, अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों एवं कूटनीतिक जानकारियाँ प्राप्त होगी तथापि छात्रों के दृष्टिकोण को वैश्विक एवं व्यापक बनाने में मदद मिलेगा।

श्री शर्मा ने बताया सी.एम.एस. एम.यू.एन.-2019 में प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों में सेंट जोसेफ स्कूल, इलाहाबाद, ब्वाएज हाई स्कूल, इलाहाबाद, डेलही पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड, दिल्ली, रेयान इण्टरनेशनल स्कूल, रायबरेली, लामार्टिनियर ब्वाएज कालेज, लखनऊ, लामार्टिनियर गर्ल्स कालेज, लखनऊ, सेंट फेडलिस स्कूल, लखनऊ, मार्डन विद्याट्री, लखनऊ, रेस्फिल एकेडमी,लखनऊ, मार्डन एकेडमी, लखनऊ, गुरूकुल एकेडमी, लखनऊ, जी डी गोयनका स्कूल, लखनऊ, सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल, लखनऊ, श्री राम स्वरूप मेमोरियल स्कूल, लखनऊ, डेलही पब्लिक स्कूल, इन्दिरा नगर, लखनऊ, सेंट एग्नेश स्कूल, लखनऊ, सेंट फ्रांसिस स्कूल, लखनऊ एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पस शामिल हैं।

श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण को विश्वव्यापी बनाने हेतु सदैव प्रयासरत रहा है एवं हर संभव माध्यमों से छात्रों को विश्व की ज्वलंत समस्याओं पर विचार करने एवं उनका शान्तिपूर्ण समाधान सुझाने को प्रेरित करता है। इन्हीं प्रयासों की बदौलत सी.एम.एस. को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा ‘ऑफिसयल एन.जी.ओ.’ का दर्जा दिया गया है।

(हरि ओम शर्मा)
मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ

FOLLOW US ON: