Homeघरेलू नुस्ख़ेखाद्य पदार्थों के स्वास्थ्य लाभबर्फ के 5 स्वास्थ्य लाभ – 5 Health Benefits of Ice

बर्फ के 5 स्वास्थ्य लाभ – 5 Health Benefits of Ice

बर्फ के 5 स्वास्थ्य लाभ - 5 Health Benefits of Ice

बर्फ़ जल की ठोस अवस्था को कहते हैं। सामन्य दाब पर ० डिग्री सेल्सियस पर जल जमने लगता है, जल की इसी जमी हुई अवस्था को बर्फ़ कहते हैं।

बर्फ के 5 औषधीय गुण इस प्रकार हैं:

1. रक्तस्त्राव

चोट लगकर रक्त बह रहा हो तो बर्फ के पानी की पट्टी बांधें व बर्फ का टुकड़ा रखें| इससे रक्तस्त्राव बन्द हो जाता है|


2. शिशु जन्म

यदि शिशु जन्म के बाद न रोता हो और न सांस ही लेता प्रतीत होता हो, पर जीवित हो तो उसकी गुदा-द्वार पर बर्फ का टुकड़ा रख दें, वह तुरन्त ही सांस लेने लगेगा और रोने लगेगा|


3. उलटी

बार-बार उलटी होने पर बर्फ चूसने से उलटी बन्द हो जाती हैं| हैजे की उल्टियों में भी यह लाभदायक है|


4. भूख न लगना

गर्मी के कारण भूख न लगने पर खाना खाने के एक घंटा पहले बर्फ का पानी पीने से भूख खुलकर लगती है|


5. लू लगना

बीमार के कपड़े उतारकर हवा करें| ठंडक पहुंचाएं| बर्फ के पानी से स्पंज करें, बर्फ के पानी में चादर भिगोकर शरीर पर लपेट दें| ऐसा 102 डि. फा. ज्वर आने तक करें|

NOTE: इलाज के किसी भी तरीके से पहले, पाठक को अपने चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता की सलाह लेनी चाहिए।

Consult Dr. Veerendra Aryavrat - +91-9254092245 (Recommended by SpiritualWorld)
Consult Dr. Veerendra Aryavrat +91-9254092245
(Recommended by SpiritualWorld)

Health, Wellness & Personal Care Store – Buy Online

Click the button below to view and buy over 50000 exciting ‘Wellness & Personal Care’ products

50000+ Products

 

खजूर के