Home2018October

हम सब की ज़िन्दगी में कई बार ऐसा पल आता है जब हम सुबह को उठते है व् यह महसूस करते है की मेरे जीवन में वो सब ऐसे नहीं हो रहा है जैसे मैंने सोचा था, ऐसे पल में हमें जरुरत हो खुद को साकारत्मक दृष्टिकोण अपनाने की व खुद को यह अहसास दिलाने की जो भी हमारे पास है वो उत्तम है।

लघु कथाएँ अपने आप में बहुत प्रभावशाली होती है जिनको आप आसानी से पढ़ सकते हो, समझ सकते हो, दिलो दिमाग में बैठा सकते हो बल्कि इनके अंत में हमेशा एक शिक्षा / प्रेरणा दी होती है।