आपके बग़ीचे में लगने वाली 5 फूलदार झाड़ियाँ
झाड़ियों व् लताओं का संसार अपने भीतर विशाल रंग रूप व् आकार को लिए हुए है। झाड़िओ को हम वह लकड़ीनुमा पौधे कह सकते है जिनकी उच्चाई पेड़ से कम होती है व् उनकी अलग से डाली नहीं होती। यहाँ कुछ ऐसे ही झाड़ियाँ है जिनकी तारीफ किये बिना आप भी नहीं रह पाएंगे।
1 हइड्रेंजिआ (Hydrangea)
यह झाड़ी लम्बे समय से बाग़बानो की पसंद रही है क्यूंकि इसको कम रखाव की जरुरत है रौशनी में भी ये पल जाता है। इसके विपरीत दिशा में उगने वाले बड़े बड़े पत्ते किसी भी नरम जलवायु में जीवित रह लेते है। मगर अधिक शीत प्रदेशों में यह विकसित नहीं हो पाते है।
2 ऐबेलिए (Abelia)
ये झाड़ी किसी भी भूमि के परिदृश्य को अपने आकर्षित पर्ण समूह से और भी निखार देती है। इसका गहरा लाल रंग का पर्ण समूह गर्मियों में सारा समय रहता है बल्कि पतझड़ से होते सर्दियों में यह और भी गहरा व् सुंदर होता जाता है। इसके नलीनुमा गुलाबी व् सफ़ेद रंग के फूल गर्मी से लेकर पतझड़ तक अपनी महक बिखेरते है।
3 निरियम ओलांडर (Nerium oleander (Kaner))
सुंदर फूलों वाला यह पौधा है , जिसके फूल अक्सर गुच्छों के रूप में गुलाबी व् सफ़ेद रंग के होते है इसके आखिर में आँखों को मोहित करने वाले कनेर होते है। यह भारत व भूमध्यसागर के इलाको में पाए जाते है। अब इनकी पैेदवार उष्णकटिबंधिये इलाको, बग़ीचों, पार्को आदि में भी होने लगी है ये अपनी सुगंधित महक के लिए विख्यात है। यह तीन फीट तक सीधा व् लम्बा विकसित होता है जिसकी शाखाओं पे गहरे मटमैले हरे रंग के छोटे छोटे पत्ते लगते है।
4 पनामा रोज़ (Panama Rose)
यह पौधा ज्यादा खिलने वाली झाड़ी है जिसकी ऊंचाई अधिकतर तीन फ़ीट तक होती है यह सदाबहार झाड़ी है जिसपे गहरे गुलाबी व् लाल रंग के नलीनुमा फूल होते है जिनपे पीले रंग की आँखे बनी होती है।
5 इक्सोरा ड्वॉर्फ (Ixora dwarf)
सारा साल समूहों में तारों के आकार के फूलों के कारण ये कईओ की पसंद बना हुआ है। हर समूह लाल पीले गुलाबी व् संतरी रंग के फूलो से लदा रहता है। इसको ज्यादातर निम्न मेंड़ के तौर पर प्रयोग किया जाता है जिससे इसकी बनतर सुगठित दिखाई है।
Ms. Ginny Chhabra (Article Writer)
Plants Online Store – Buy Now