Homeसिक्ख गुरु साहिबानश्री गुरु अमर दास जीश्री गुरु अमर दास जी - साखियाँश्री गुरु अमरदास जी का बाऊली का निर्माण कराना – साखी श्री गुरु अमर दास जी

श्री गुरु अमरदास जी का बाऊली का निर्माण कराना – साखी श्री गुरु अमर दास जी

श्री गुरु अमरदास जी का बाऊली का निर्माण कराना

श्री गुरु अमरदास जी संगतो के लिए बाऊली बनाना चाहते थे| एक दिन आपने भाई पारों से कहने लगे कि संगतों के स्नान के लिए बाऊली बनानी है|

श्री गुरु अमरदास जी का बाऊली का निर्माण कराना सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio

आप संगत की तरफ हुक्मनामे भेज दो कि पूर्णिमा वाले दिन बाऊली का खुदाई कार्य प्रारम्भ होगा| आप आने वाले कार्तिक-पूर्णिमा से पहले पहुंच जाएं| गुरु की आज्ञा से भाई पारो ने सब संगतों को हुक्मनामे भेज दिए और निश्चित दिन संगत गोइंदवाल इकट्ठी हो गई| सबने गुरु जी का आर्शीवाद लिया| यथा शक्ति भेंट दी| श्री गुरु साहिब जी ने पूर्णिमा वाले दिन श्री गुरु नानक देव जी और श्री गुरु अंगद साहिब जी की अराधना करके भाई बुड्ढा साहिब से टक लगवा कर बाऊली की कार सेवा आरम्भ कर दी| संगते मिट्टी खोदकर टोकरियां भर-भर कर सेवा करती| कुछ टोकरियां उठा-उठा कर नदी की तरफ फेंकते जाते| इस प्रकार संगतों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी| वे गुरु जी का शुक्रिया ही कर रहे थे|

इस प्रकार गुरु जी ने बाऊली का कार्य प्रारम्भ करा कर संगतों में खुशियां बांट दी|

Khalsa Store

Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products

4000+ Products

 

पृथी मल