Homeसिक्ख गुरु साहिबानश्री गुरु अमर दास जीश्री गुरु अमर दास जी - साखियाँपृथी मल को निहाल करना – साखी श्री गुरु अमर दास जी

पृथी मल को निहाल करना – साखी श्री गुरु अमर दास जी

पृथी मल को निहाल करना

एक बार कुछ सिक्ख गुरु जी को बड़े प्रेमपूर्वक गाँव में ले गए| वहां पृथी मल्ल आप जी के दर्शन करने के लिए पहुंचे|

पृथी मल को निहाल करना सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio

उन्होंने गुरु जी से पूछा, गुरु जी! हमारी एक जाति है, कोई ऐसा उपदेश दें जो कल्याण का साधन बने| गुरु जी ने कहा, “हमारी कोई जाति आगे साथ नहीं जाती, जब हम मौत को हासिल करते है| अपनी जाति का अहंकार, ये सब झूठा है| प्रभु की दरगाह में वहीं व्यक्ति सम्मान प्राप्त करता है जिस ने नाम स्मरण किया हो| सन्त जनों की सेवा करता हो| गुरु जी के ऐसे बचन सुनकर पृथी मल निहाल हो गया|

Khalsa Store

Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products

4000+ Products