Homeसिक्ख गुरु साहिबानश्री गुरु नानक देव जीश्री गुरु नानक देव जी - साखियाँमाई-जस्सी से वार्तालाप – साखी श्री गुरु नानक देव जी

माई-जस्सी से वार्तालाप – साखी श्री गुरु नानक देव जी

माई-जस्सी से वार्तालाप

श्री गुरु नानक देव जी आगरा पहुंचे| यहां एक माई जस्सी श्री रामचन्द्र की मूर्ति की पूजा करती थी| वह साथ-साथ वीणा बजाती व साथ-साथ गायन करती|

“माई-जस्सी से वार्तालाप – साखी श्री गुरु नानक देव जी” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio

यह माई साधु सन्तों की भी संगी थी| इसने गुरु जी को अपने घर बुलाकर प्रेम के साथ सेवा की और गुरु जी से उपदेश लेकर मूर्ति पूजा छोड़कर नाम स्मरण में जुड़ गई| अब इस जगह गुरुद्वारा ‘माई थान’ बना हुआ है|

श्री गुरु नानक देव जी – जीवन परिचय

 

श्री गुरु नानक देव जी – ज्योति ज्योत समाना

Khalsa Store

Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products

4000+ Products

 

कटक शहर