Homeसिक्ख गुरु साहिबानश्री गुरु नानक देव जीश्री गुरु नानक देव जी - साखियाँकटक शहर में जाना व भैरों के पुजारी से चर्चा करना – साखी श्री गुरु नानक देव जी

कटक शहर में जाना व भैरों के पुजारी से चर्चा करना – साखी श्री गुरु नानक देव जी

कटक शहर में जाना व भैरों के पुजारी से चर्चा करना

गुरु जी कटक शहर में पहुंच कर भैरों मन्दिर के पास आकर बैठ गए| आप अडोल रहे तो पुजारी ने आपको शक्तिशाली मानकर भूल की क्षमा मांगी|

“कटक शहर में जाना व भैरों के पुजारी से चर्चा करना – साखी श्री गुरु नानक देव जी” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio

गुरु जी ने कहा आप लोगों को नाटक चेबक दिखाकर पूजा करते हो, यह ठीक नहीं है| नाम स्मरण का अभ्यास करके अपने जीवन को सफल बनाओ, यही सच्चा मार्ग है| यहां गुरु जी ने दातुन करके दबा दी थी, वह वृक्ष के रूप में सुशोभित है|

श्री गुरु नानक देव जी – जीवन परिचय

 

श्री गुरु नानक देव जी – ज्योति ज्योत समाना

Khalsa Store

Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products

4000+ Products