Homeसिक्ख गुरु साहिबानश्री गुरु नानक देव जीश्री गुरु नानक देव जी - साखियाँहाथों पर ईंट का जुड़ना – साखी श्री गुरु नानक देव जी

हाथों पर ईंट का जुड़ना – साखी श्री गुरु नानक देव जी

हाथों पर ईंट का जुड़ना

श्री गुरु नानक देव जी मक्के से चलकर मदीने आ गए| इस स्थान पर हजरत मुहम्मद साहिब दफनाएं गए थे| इसलिए यह मुसलमानों का बड़ा पूजनीय स्थान है|

“हाथों पर ईंट का जुड़ना – साखी श्री गुरु नानक देव जी” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio

गुरु जी ने कबर के पास बैठकर शब्द गाया| इस शब्द गायन से बहुत मुसलमान शरई लोग गुरु जी को ईंट पत्थर मारने लगे| परन्तु सब के हाथों के साथ ही पत्थर जुड़ गए| इस कौतक का पता जब हकीम को लगा तो वह अपने कई प्रसिद्ध काजियों, मुल्लाओं और पीर फकीरों को साथ लेकर गुरु जी के पास आ गया| गुरु जी अपने शब्द गायन में मस्त थे|

जब भोग पड़ा तो उन्होंने गुरु जी के चरणों में नमस्कार की व कई प्रश्न भी किए| गुरु जी उनके प्रश्नों का उत्तर देते रहे| गुरु जी के उत्तर सुनकर सब निरुत्तर हो गए| सबने गुरु जी से माफी मांगी व उन्हें सच्चा पैगंबर मानकर चरणों पर दोबारा माथा रखकर अपनी भूल की क्षमा मांगी| इमाम ने गुरु जी के पांव की पादुका निशानी के तौर पर अपने पास रख ली|

श्री गुरु नानक देव जी – जीवन परिचय

 

श्री गुरु नानक देव जी – ज्योति ज्योत समाना

Khalsa Store

Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products

4000+ Products