सच्ची जीत
एक गाँव में एक किसान रहता था| उसका नाम था शेरसिंह| शेरसिंह शेर-जैसा भयंकर और अभिमानी था| वह थोड़ी सी बात पर बिगड़कर लड़ाई कर लेता था| गाँव के लोगों स सीधे मुँह बात नहीं करता था| न तो वह किसी के घर जाता था और न रास्ते में मिलने पर किसी को प्रणाम करता था| गाँव के किसान भी उसे अहंकारी समझकर उससे नहीं बोलते थे|