Homeराशिफलराशिफल अक्टूबर 2018

राशिफल अक्टूबर 2018

अक्टूबर 2018 में 12 राशियों का राशिफल क्या है और क्या उपाय करने से आपके जीवन में लाभ होगा, आइये जानते हैं| 

मेष राशि (Aries)

कार्य – व्यवहार में आय से व्यय अधिक रहे, धन की हानि हो, पद की उन्नति हो, मित्रों से मिलाप रोग द्वारा शरीर को कष्ट हो तो मूंगा पहनें या भौम यन्त्र पहने, लाभ होगा| निजी वाहन खरीद व बेचने का मान में आ सकता है|

 

वृष राशि (Taurus)

व्यवसाय में लाभ माध्यम व खर्च अधिक रहे, स्त्री का सुख मिले, चोरी तथा अग्नि से भय, भाइयों से मतभेद, मित्रों से बिगाड़ भृगु यन्त्र या हीरा धारण करें लाभ होगा|

 

मिथुन राशि (Gemini)

कारोबार की उन्नति, धन का लाभ हो आशाओं में सफलता, स्त्री का सुख मिले, सम्बन्धियों से क्लेश न होने दें| कफ रोग तथा मुख के विकार से कष्ट पहुँचे, पन्ना या बुध यन्त्र पहने|

 

कर्क राशि (Cancer)

व्यवसाय की प्रगति व आय पर्याप्त हो, किन्तु खर्च अधिक रहे, राजदरबार में मान, पशु, गाड़ी वाहन का सुख मिले, यात्रा करनी पड़े, सम्बन्धियों का सम्मान करें, मोती या चन्द्र यन्त्र पहने|

 

सिंह राशि (Leo)

कारोबार में हर प्रकार की वस्तुओं के व्यापार से लाभ हो, परन्तु खर्च अधिक रहे, मित्रों से बिगाड़, शत्रुओं की ओर से चिन्ता, सूर्य यन्त्र या माणक पहनें|

 

कन्या राशि (Vergo)

कारोबार मध्यम, आय-व्यय सम रहे, राज सभा से आर्थिक प्राप्ति, यात्रा में जाना पड़े, शत्रु उत्पन्न हो जावें, शरीर को कष्ट हो, स्त्री रोग ग्रस्त रहे, बुध यन्त्र या पन्ना धारण करें|

 

तुला राशि (Libra)

कार्य व्यवहार में धन की प्राप्ति तथा सुरख वस्तु के व्यापार से लाभ हो, शत्रु नाश, स्त्री का सुख मिले, रोग द्वारा कष्ट पहुँचे, मन को चिन्ता लगी रहे|

 

वृश्चिक राशि (Scorpio)

कार्य व्यवहार की उन्नति, धन का लाभ हो, राज सभा की ओर से मान, मनोकामना पूर्ण, संतान का सुख हो, मित्र से क्लेश, माता पिता को कष्ट हो|

 

धनु राशि (Sagittarius)

कारोबार में लाभ प्राप्त हो, परन्तु आय की अपेक्षा व्यय अधिक हो, झगड़े में विजय, आशाओं में सफलता| स्त्री का सुख मिले, शत्रुओं से हानि होगी|

 

मकर राशि (Capricorn)

व्यवसाय में प्रगति, धन का लाभ हो, सम्बन्धियों से झगड़ा, भाइयों से बिगाड़, शत्रुओं से भय, नेत्र विकार तथा पित रोगों से कष्ट पहुँचे|

 

कुम्भ राशि (Aquarius)

कार्य व्यवहार की उन्नति, धन का लाभ हो, धर्म की वृद्धि, शत्रु नाश, मित्रों से बिगाड़, रक्त विकार व पित रोग से शरीर को कष्ट, स्त्री भी रोगणी रहे|

 

मीन राशि (Pisces)

व्यवसाय से लाभ हो, आय की अपेक्षा व्यय अधिक रहे, यात्रा करनी पड़े, भाइयों से बिगाड़ न होने दें, पुखराज या गुरू यन्त्र धारण करें|

 

Zodiac Store – Buy Online

View 10000+ Products

 

POST TAGS:
FOLLOW US ON: