भजन-सुमिरन का महत्व
![](https://spiritualworld.co.in/wp-content/uploads/2019/03/paramaarthee-saakhiyaan.jpg)
जब राजा जनक स्थूल शरीर को त्यागकर अपने धाम की ओर जा रहे थे, रास्ते में क्या देखते हैं कि नरकों में जीव चल रहे हैं और चीख़-पुकार कर रहे हैं| उन्होंने पहले यमदूतों से पूछा कि इन्हें यातनाएँ क्यों दी जा रही हैं? कोई जवाब न पाकर धर्मराज से पूछा कि इनका छुटकारा कैसे हो सकता है? धर्मराज ने कहा कि अगर कोई महात्मा अपने नाम की कमाई दे तो आज़ाद हो सकते हैं| राजा जनक ने वहाँ ढाई घड़ी के तप का फल दिया और तब वह जीव नरक से आज़ाद हो कर मृत्युलोक में आ गये और उन्हें मनुष्य-जन्म मिला|
जो गुरु का भक्त है वह चाहे कैसा भी है, लेकिन गुरु उसे नरकों में नहीं जाने देता| (महाराज सावन सिंह)