Homeघरेलू नुस्ख़ेखाद्य पदार्थों के स्वास्थ्य लाभकॉफी के 9 स्वास्थ्य लाभ – 9 Health Benefits of Coffee

कॉफी के 9 स्वास्थ्य लाभ – 9 Health Benefits of Coffee

कॉफी के 9 स्वास्थ्य लाभ - 9 Health Benefits of Coffee

खाने पीने से होने वाला पेट दर्द, अफीम खाने से हुई तेज अपच, भोजन न पचना, पेट-दर्द होना, ऐसी स्थिति में कॉफी पीने से स्फूर्ति आती है| अनिद्रा से उत्पन्न थकान भी कॉफी पीने से दूर होती है| कॉफी पीने से मस्ती प्रतीत होती है|

कॉफी के 9 औषधीय गुण इस प्रकार हैं:

1. कॉफी के लाभ

कॉफी पीने से मानसिक और शारीरिक थकान एवं भोजन करने के बाद पेट में होने वाली गड़बड़ियां दूर होती हैं| भोजन के बाद कॉफी लेने से चित्त में प्रसन्नता और शरीर में हल्कापन मालूम होता है; मानो कुछ खाया ही न गया हो|


2. यात्रा

समुद्री यात्रा में होने वाली उल्टियों, चक्करों से बचने के लिया जहाज में सवार होने के एक घण्टे पूर्व तेज कॉफी पिएं| बोतल में कॉफी साथ रखें और यात्रा के समय भी पिएं| समुद्री यात्रा की शिकायतें कॉफी पीने से नहीं होती|


3. विष का प्रभाव

तेज कॉफी लेने से मदिरा और अफीन के विष का प्रभाव नष्ट होता है|


4. हर्निया

बार-बार कॉफी पीने और हर्निया वाले स्थान को कॉफी से धोने से हर्निया के गुब्बारे की वायु निकल कर कुलाव ठीक हो जाता है| मृत्यु-मुंह के पास पहुंची हुई हर्निया की अवस्था में भी लाभ होता है|


5. प्रसव

देर से प्रसव होने से `बेचैनी, उत्तेजित महिलाओं को तेज कॉफी देने से लाभ होता है|


6. स्नायु की दुर्बलता

कॉफी लगातार लम्बे समय तक पीते रहने से स्नायु दुर्बल हो जाते हैं, स्वास्थ्य खराब रहता है| अत: इसे औषधि की तरह आवश्यकता पड़ने पर ही पीनी चाहिए| कॉफी पीने से हानियां प्रतीत होने लगें तो होम्योपैथिक औषधि नक्स्वोमिका 3 की चार खुराक नित्य एक सप्ताह लेने से इसके हर प्रकार के दुष्प्रभाव दूर हो जाते हैं|


7. दमा

दमा का दौरा पड़ने पर कॉफी पीने से आराम मिलता है| यह बिना चीनी और दूध की पिएं|


8. दर्द

कहीं भी, कैसा भी दर्द हो, कॉफी पीने से दर्द कम होता है| कॉफी में कैफीन तत्व होता है जो मस्तिष्क के अनुभव केन्द्र जिसे (Sensory Cortax) कहते हैं, को प्रभावित कर उत्तेजना लाता है| इससे दर्द कम होता है|


9. श्वास, खांसी

कॉफी पेशाब अधिक लाती है| कॉफी पीने से हृदय व सांस की नलियां फैलती हैं| यदि तेज खांसी, दमा का दौरा पड़ा हो तो बिना दूध की गर्म कॉफी पिएं|

NOTE: इलाज के किसी भी तरीके से पहले, पाठक को अपने चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता की सलाह लेनी चाहिए।

Consult Dr. Veerendra Aryavrat - +91-9254092245 (Recommended by SpiritualWorld)
Consult Dr. Veerendra Aryavrat +91-9254092245
(Recommended by SpiritualWorld)

Health, Wellness & Personal Care Store – Buy Online

Click the button below to view and buy over 50000 exciting ‘Wellness & Personal Care’ products

50000+ Products