Homeशिक्षाप्रद कथाएँदिखावे का दान

दिखावे का दान

दिखावे का दान

हजरत उमर के जमाने की बात है| एक बार उनके शहर में आग लग गई| आग इतने जोरों की लगी थी कि उसने शहर का बहुत बड़ा हिस्सा जला डाला| पानी से भी वह नहीं बुझी|

“दिखावे का दान” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio

अंत में परेशान होकर प्रजा के कुछ लोग बादशाह के पास आए और उनसे कहा कि आग किसी प्रकार भी नहीं बुझ रही|

उमर ने कहा – “यह आग खुदा की नाराजगी की निशानी है| यह तुम्हारी कंजूसी की आग का शोला है इसलिए पानी रहने दो और रोटी बांटना शुरू कर दो|”

जनता ने कहा – “हमने पहले से ही खैरातखाने का दरवाजा खोल रखा है उसमें जो भी आता है, हम उसके साथ बड़ी उदारता का व्यवहार करते हैं|”

हजरत उमर बोले – “तुम जो दान करते हो वह निष्काम भावना से नहीं करते| तुम चाहते हो कि बढ़ाई मिले, इज्जत मिले| जो आदमी दिखावे के लिए दान देता है, उसके दान की कोई कीमत नहीं होती|”