सच्ची संपदा
एक सेठ था| उसके पास बहुत संपत्ति थी| वह अपने करोबार से बहुत ही संतुष्ट था| अचानक एक दिन उसने हिसाब लगाया तो पता चला कि वह संपत्ति उसके और उसके बच्चों तक के लिए ही काफी होगी, लेकिन बच्चों के बच्चों का क्या होगा?
“सच्ची संपदा” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio
इस विचार के आते ही सेठ भारी चिंता में पड़ गया| संयोग से उन्हीं दिनों एक महात्मा उस नगर में आया, जो सबकी इच्छा पूरी कर देता था| सेठ उसके पास पहुंचा और कहा – “महाराज मुझे इतनी संपत्ति चाहिए कि मैं भोगूं, मेरे बच्चे भोगें, उनके बच्चे भोगें और फिर भी वह कभी खत्म न हो|”
महाराज ने कहा – “ऐसा ही होगा, पर इसके लिए तुम्हें एक काम करना होगा| तुम्हारे घर के पास एक टूटी-फूटी झोंपड़ी में सास-बहू रहती हैं| कल उनको एक दिन के खाने जितना सीधा (भोज्य सामग्री) दे आना| बस तुम्हारी इच्छा पूरी हो जाएगी|”
सेठ की खुशी का ठिकाना न रहा| उसकी रात बड़ी मुश्किल से कटी| दिन निकलते ही वह सीधा लेकर झोंपड़ी में पहुंचा| उसने वहां देखा, सास ध्यान में लगी है, बहू झोंपड़ी की सफाई कर रही है|
सेठ ने बहु से कहा – “यह लो, मैं तुम्हारे लिए दाल, आटा, घी नमक लाया हूं|”
बहू ने निगाह उठाकर उसकी ओर देखा और बोली – “हमें नहीं चाहिए, हमारे पास आज के खाने के लिए है|”
“तो क्या हुआ!” सेठ ने कहा – “कल काम आ जाएगा|”
बहू बोली – “हम अगले दिन के लिए संग्रह नहीं करते| भगवान हमें रोज देता है|”
यह सुनकर सेठ अवाक् रह गया| सोचा – ‘एक ओर ये लोग हैं, जो कल की चिंता नहीं करते और दूसरी ओर मैं हूं, जो बच्चों के बच्चों की चिंता में मरा जा रहा हूं|’
उसकी आंखें खुल गईं| उसने फिर धन की लालसा नहीं की| अब उसने ये बात समझ ली कि हमें आज में जीना चाहिए|