सब बह जाएंगे (बादशाह अकबर और बीरबल)
बादशाह अकबर और बीरबल शिकार पर गए हुए थे| उनके साथ कुछ सैनिक तथा सेवक भी थे| शिकार से लौटते समय एक गांव से गुजरते हुए बादशाह अकबर को उस गांव के बारे में जानने की जिज्ञासा हुई| उन्होंने इस बारे में बीरबल से कहा तो उसने जवाब दिया – “हुजूर, मैं तो इस गांव के बारे में कुछ नहीं जानता, किंतु इसी गांव के किसी बाशिन्दे से पूछकर बताता हूं|”
“सब बह जाएंगे” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio
बीरबल ने एक आदमी को बुलाकर पूछा – “क्यों भई, इस गांव में सब ठीकठाक तो है न?”
उस आदमी ने बादशाह को पहचान लिया और बोला – “हुजूर, आपके राज में कोई कमी कैसे हो सकती है|”
“तुम्हारा नाम क्या है?” बादशाह ने पूछा|
“गंगा|
“तुम्हारे पिता का नाम?”
“जमुना और मां का नाम सरस्वती है|”
“इस गांव का क्या नाम है?”
“हुजूर, नर्मदा|”
यह सुनकर बीरबल ने चुटकी ली और बोला – “हुजूर, तुरन्त पीछे हट जाइए| यदि आपके पास नाव हो तभी आगे बढ़ें वरना नदियों के इस गांव में तो डूब जाने का खतरा है|”
यह सुनकर बादशाह अकबर हंसे बगैर नहीं रह सके|