Homeशिक्षाप्रद कथाएँराजा बने चंडाल के दास

राजा बने चंडाल के दास

राजा बने चंडाल के दास

सूर्यास्त होने में अभी थोड़ा समय बाकि था| राजा हरिश्चंद्र अपने आपको बेचने के लिए नगर में निकल पड़े| परन्तु उन्हें किसी ने नहीं ख़रीदा| तब वे श्मशान घाट पर जा पहुचें| वंहा धर्म ने चाण्डाल का रूप बनाया और राजा के सामने आकार बोला, “अरे! तुम कौन हो और यंहा क्यों आए हो?”

“राजा बने चंडाल के दास” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio

राजा ने कहा, “भाई! जब तक सूर्य अस्त नहीं होता, तुम मुझे खरीद लो| मै सब प्रकार से तुम्हारी सेवा करूँगा|”

चाण्डाल रूपी धर्म ने कहा, “मुझे दास की आवश्यकता तो है| बोलो, अपना दम लोगे?”

राजा ने चाण्डाल की भीषण आकृति को देखा और कहा, “मुझे इतना धन दे दो की मैं ब्राह्मण की दक्षिणा पूरी कर सकूं|”

चाण्डाल बोला, “देखो भाई! मैं प्रवीर नामक चाण्डाल हूं| मेरा काम मुर्दों का कफन लेना और उन्हें जलाना है| मैं तुम्हें एक भार सोना दे सकता हूं|”

“मैं तैयार हूं|” राजा हरिश्चंद्र ने हामी भरी तो चाण्डाल ने राजा का अपने साथ ले जाकर एक भार सोना दे दिया|

पाप का ब