Homeशिक्षाप्रद कथाएँपत्नी और पुत्र को बेचने का निश्चय

पत्नी और पुत्र को बेचने का निश्चय

पत्नी और पुत्र को बेचने का निश्चय

राजा को उदास और दुखी देख शैव्या ने कहा, “स्वामी! आप अपने को इस प्रकार लांछित न करें| झूठे लोग श्मशान की भांति वर्जित होते हैं| झूठे मनुष्य के समस्त अग्निहोत्र, अध्ययन, दान और पुरुषार्थ निष्फल हो जाते हैं|

“पत्नी और पुत्र को बेचने का निश्चय” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio

पुराणों में राजा कृति की एक कथा आती है| उसने सात अश्वमेघ यज्ञ किया थे, राजसूय यज्ञ किया था, प्रचुर दान भी दिया था, परन्तु एक बार झूठ बोलने के कारण वह स्वर्ग से निचे गिर पड़ा|

मै नहीं चाहती की आप अपने वचन का पालन न कर पाने के कारण सत्य मार्ग से गिर जाएं| इसलिए आप मेरी बात मन लीजिये, उठिए और मुझे बेचकर अपनी प्रतिज्ञा पूरी कीजिए|”

तभी रोहिताश्व ने अपनी माँ से कहा, “मुझे भूख लगी है| माँ! पिताजी रो क्यों रहे हैं? क्या उन्हें भी भूख लगी है?”

उसी समय तड़पकर राजा हरिश्चंद्र ने कहा, “अच्छी बात है| मै यह क्रूर कर्म भी करुँगा| मै अपने पुत्र को इस प्रकार तड़पता नहीं देख सकता| मै तुम्हे बेचूंगा, रोहित को बेचूंगा और अपने आप को भी , परन्तु सत्य से विचलित नहीं होऊंगा| सत्य ही मेरा जीवन है, सत्य ही मेरा प्राण है|”