Homeशिक्षाप्रद कथाएँमोक्ष ज्ञान से संस्कार से नहीं

मोक्ष ज्ञान से संस्कार से नहीं

मोक्ष ज्ञान से संस्कार से नहीं

एक समय की बात है जब बालक शुकदेव बचपन में ही वन के लिए चलने लगे, तब उनके पिता व्यास बोले- “अभी तो तुम्हारे सब संस्कार पूरे नहीं हुए, यहाँ तुम घर-परिवार को छोड़ते हो?” बालक शुकदेव ने कहा- “मैं इन्हीं संस्कारों से तो संसार में अटका हुआ हूँ|

“मोक्ष ज्ञान से संस्कार से नहीं” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio

इनकी मुझे कोई आवश्यकता नहीं|” व्यास जी बोले- “ऐसा भी कहीं होता है बेटा| विधिपूर्वक तुम्हें ब्रह्मचार्य, ग्रहस्थ और सन्यास आश्रम का पालन करना चाहिए| उसके ही बाद तुम्हें मोक्ष मिल सकता है|”

बालक शुकदेव ने पिता व्यास को जवाब दिया- “ब्रह्मचार्य से मोक्ष मिलता है तो हिजड़ों को कभी का मोक्ष मिल जाता| गृहस्थ से मुक्ति मिलती तो सभी गृहस्थ मुक्त हो जाते| वानप्रस्थ से मुक्ति मिल सकती तो सभी वनवासी मृग एवं सभी प्राणी हो जाते| सन्यास से यदि मोक्ष मिल सकता तो सभी दरिद्रों और संपत्ति हीनों को मुक्ति मिल जाती|” इस प्रकार व्यास जी बोले- “पुम नामक नरक से पिता को पुत्र ही बचाता है, पुत्र से ही स्वर्ग मिलता है|” बालक शुकदेव ने उत्तर दिया- “यदि पुत्र होने मात्र से स्वर्ग मिलता तो कुत्ते, सुअर और टिड्डी सभी स्वर्ग पहुँच जाते|” व्यास जी बोले- “मनुष्य- बेटे के दर्शन से पिता के ऋण से, पोते के दर्शन से देवऋण से और प्रपौत्र के दर्शन से स्वर्ग पा लेते हैं|” शुकदेव ने कहा- “गिद्ध चिरंजीवी होते हैं, कई पीढ़ियाँ जीते हैं, उनमें से किसी को मुक्त होते नहीं देखा| आदमी संस्कारों और कुल से अच्छा फल नहीं पाता; जो कुछ उसे मिलता है उसे अपने अच्छे ज्ञान या अच्छे बुरे कर्मों से मिलता है|”

इस कहानी से हमें यही शिक्षा मिलती है कि प्रत्येक मनुष्य अपने कर्मों से ही स्वर्ग या नरक का भागीदार बनता है|

इनाम
सेठ को श