Homeशिक्षाप्रद कथाएँकोशिश का नतीजा

कोशिश का नतीजा

एक राजा था| उस पर उसके दुश्मन ने हमला किया| राजा हार गया और अपने राज्य से भागकर एक गुफा में जा छिपा| अपना राज्य पाने की उसे कोई आशा न रही| गुफा में बैठा वह बीते दिनों की याद करता और बेचैन होता|

“कोशिश का नतीजा” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio

एक दिन अचानक उसने देखा कि सामने की दीवार पर एक कीड़ा बार-बार ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा है| वह चढ़ता और नीचे गिर पड़ता| फिर चढ़ता फिर गिर पड़ता|

इस तरह वह छ: बार गिरा फिर भी उसने अपनी कोशिश नहीं छोड़ी|  सातवीं बार उसने फिर जोर लगाया और इस बार वह ऊपर पहुंच गया| राजा ने सोचा इस छोटे-से कीड़े ने हार नहीं मानी| ऊपर पहुंचकर ही माना| आखिर मैं तो आदमी हूं| कोशिश करूंगा तो कोई वजह नहीं कि मेरी जीत न हो|

यह सोचकर वह गुफा से बाहर निकला| उसने अपनी बिखरी सेना को इकट्ठा किया| फिर से अपने राज्य को जीतने की कोशिश की| कीड़े ने उसके दिल में भरोसा पैदा कर दिया था कि उसको अवश्य सफलता मिलेगी और उसने सचमुच दुश्मन को हारकर फिर अपना राज्य प्राप्त कर लिया|

साधु और
चोरी की