छोटी इलायची के 9 स्वास्थ्य लाभ – 9 Health Benefits of Small Cardamom
इनका रस और विपाक कटु होता है| शीतवीर्य, मधुर, रुचिकर एवं सुगंधित है| इसी कारण यह मन को प्रफुल्लित कर देती है तथा वायु को विलीन कर, छाती, कंठ एवं आमाशय के द्रव को सुखाती है| मस्तिष्क, हृदय एवं उदर को बलशाली बनाती है| मुंह की दुर्गन्ध, मूत्र की रुकावट व पेट के अफारे को दूर करती है| आमाशय के दोषों को दूर करती है और डकारें लाकर भूख पैदा करती है| प्राय: सभी औषधि निर्माण कार्यों में यह प्रभावशाली है|
छोटी इलायची के 9 औषधीय गुण इस प्रकार हैं:
1. दर्द
इलायची में सिरदर्द, पेट का दर्द, मिलती तथा जोड़ों के दर्द की पुरानी बीमारी दूर करने की क्षमता है| इसके नित्य प्रयोग से आशातीत लाभ होता है|
2. गर्भावस्था
गर्भवती महिलाओं को इलायची का काढ़ा प्रयोग करना चाहिए, ताकि उनका पेट ज्यादा न निकल सके और स्तनों के दूध की सफाई हो सके तथा पेट का बच्चा, मां की बीमारी से बच सके|
3. जोड़ों का दर्द
इलायची के छिलकों को एक तकिये में भरकर लगातार आठ महीने तक नीचे दबाने से जोड़ों का दर्द ठीक हो जाता है|
4. मूत्रदाह
(मूत्र कृच्छ) इलायची को पीसकर दूध के साथ लेने से मूत्र खुलकर आता है तथा मूत्रदाह बन्द हो जाता है|
5. पथरी रोग
पथरी में इलायची लाभदायक है| यह पेशाब की जलन भी दूर करती है|
6. रक्त पित्त
भूखे पेट दो इलायची प्रतिदिन चबाकर खाएं और ऊपर से दूध या पानी पिएं, लाभ होगा|
7. सिर-दर्द
इलायची पीसकर सिर पर लेप करने से सिर-दर्द बन्द हो जाता है| इसके चूर्ण को सूंघना चाहिए| सूंघने से छींकें आकर मस्तक पीड़ा घटती है|
8. पेट का दर्द
पेट-दर्द में दो इलायची पीसकर शहद में मिलाकर चाटने से लाभ होता है|
9. श्वास
खांसी, दमा और हिचकी में इलायची खाने से लाभ होता है|
NOTE: इलाज के किसी भी तरीके से पहले, पाठक को अपने चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता की सलाह लेनी चाहिए।
Consult Dr. Veerendra Aryavrat +91-9254092245
(Recommended by SpiritualWorld)
Health, Wellness & Personal Care Store – Buy Online
Click the button below to view and buy over 50000 exciting ‘Wellness & Personal Care’ products
50000+ Products