सी.एम.एस. गोमती नगर ऑडिटोरियम में विश्व एकता सत्संग
लखनऊ, 5 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजित विश्व एकता सत्संग में बोलते हुए बहाई धर्मानुयायी, प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने कहा कि शिक्षा के प्रचार-प्रसार से ही अज्ञानता का अन्धकार मिटेगा।उन्होंने सभी से अपील की कि बच्चों को भौतिक, मानवीय व आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान कर उन्हें विश्व नागरिक बनायें। उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी ने सत्य एवं अहिंसा को अपना हथियार बनाकर देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया। सी.एम.एस. के छात्रों का हथियार है ‘जय जगत’ अर्थात पूरे विश्व का कल्याण हो। इससे छात्रों में जीत-हार का भेदभाव मिट जाता है और सम्पूर्ण मानवजाति की एकता की विचारधारा ही सर्वाधिक प्रभावी रहती है। इससे पहले, सी.एम.एस. के संगीत शिक्षकों ने सुमधुर भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत कर सम्पूर्ण आडिटोरियम को आध्यात्मिक आलोक से प्रकाशित कर दिया तथापि उपस्थित सत्संग प्रेमियों को सुखद अनुभूति करायी।
विश्व एकता सत्संग में आज सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस के छात्रों ने अनेक शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तृत कर सभी को अभिभूत कर दिया। स्कूल प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरूआत करके छात्रों ने कबीर के दोहे प्रस्तुत किए तथा उसकी व्याख्या भी की। जहाँ एक ओर छात्रों ने सर्वधर्म प्रार्थना ‘एक ही छत के नीचे हो अब सब धर्मों की प्रार्थना’ पर नृत्य प्रस्तुत किया तो वहीं दूसरी ओर लघु नाटिका के माध्यम से अनेकता में एकता तथा विश्व एकता व शान्ति का संदेश दिया। योगा की प्रस्तुति द्वारा स्वस्थ तन एवं स्वस्थ मन का संदेश दिया तो नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ‘लखनऊ मेट्रो’ की उपयोगिता बताई। विश्व एकता सत्संग में आज विभिन्न धर्मावलम्बियों ने भी सारगर्भित विचार रखे। सत्संग का समापन संयोजिका श्रीमती वंदना गौड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
(हरि ओम शर्मा)
मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ