लखनऊ, 31 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी आगामी 8 जून को अंगोला रवाना हो रहे हैं, जहाँ वे ‘अफ्रीका के संवैधानिक न्यायालयों के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।

पेस यूनिवर्सिटी, अमेरिका द्वारा 72,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप लखनऊ, 30 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के मेधावी छात्र असीम मिश्रा ने उच्च शिक्षा हेतु अमेरिका के 7 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

लखनऊ, 29 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-8 के प्रतिभाशाली छात्र अब्दुल रहमान ने पर्यावरण पर आधारित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

लखनऊ, 29 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, प्रधान कार्यालय में ‘विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस (28 मई)’ के उपलक्ष्य में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सिटी हॉस्पिटल, लखनऊ की गाईनोकोलॉजिस्ट एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. ज्योत्सना मेहता ने सी.एम.एस. की महिला कर्मचारियों को लाभदायक जानकारियाँ देते हुए विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान किया एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने पर जोर दिया।

(1) विश्व के प्रत्येक व्यक्ति का बाल मजदूरी के प्रति जागरूकता फैलाना मकसद हो :-

बाल मजदूरी के प्रति विरोध एवं जगरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 12 जून को बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र संघ की इकाई अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के जागरूकता पैदा करने के लिए 2002 में विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत की। संगठन के अनुमान के मुताबिक विश्व में 21 करोड़ 80 लाख बालश्रमिक हैं। जबकि एक आकलन के अनुसार भारत में ये आंकड़ा 1 करोड, 26 लाख 66 हजार 377 को छूता है। इन बच्चों का समय स्कूल में कॉपी-किताबों और दोस्तों के बीच नहीं बल्कि होटलों, घरों, उद्योगों में बर्तनों, झाड़ू-पोंछे और औजारों के बीच बीतता है। भारत में यह स्थिति बहुत ही भयावह हो चली है। दुनिया में सबसे ज्यादा बाल मजदूर भारत में ही हैं। सभी बाल श्रमिकों का 60 प्रतिशत कृषि के क्षेत्र में पाया जाता है। लम्बे काम के घण्टे, भारी बोझ या उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए उनकी उम्र के लिए अनुचित और हानिकारक व्यावसायिक जोखिम को उजागर कर रहे हैं जब हम बाल श्रम के बारे में बात करते है तो ग्रामीण बच्चों की इस तरह की स्थितियों से अवगत कराया जाना आवश्यक है।

लखनऊ, 27 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की कक्षा-8 की छात्रा सोलंगी मोहन्ती ने नेशनल साइन्स टेलेन्ट सर्च परीक्षा में ‘लखनऊ टॉपर’ का खिताब अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

लखनऊ, 26 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के मेधावी छात्र रितिक चन्द्रा को अमेरिका के 3 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने स्कॉलरशिप हेतु चयनित किया है।

लखनऊ, 26 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजित ‘विश्व-एकता सत्संग’ में बोलते हुए प्रख्यात शिक्षाविद्, सी.एम.एस. की संस्थापिका-निदेशिका एवं बहाई अनुयायी डा. भारती गाँधी ने कहा कि हम शिक्षक हैं और हम अभिभावक भी हैं,

आजाद हिन्द फौज के संगठनकर्ता, महान क्रांतिकारी एवं जापानी सरकार के ‘आर्डर आफ द राइजिंग सन’ से अलंकृत रास बिहारी बोस का जन्म 26 मई 1886 को बंगाल के बर्धमान जिले के सुबालदह नामक एक छोटे से गाँव में हुआ था।

लखनऊ, 25 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस की कक्षा-3 की मेधावी छात्रा अग्रिमा श्रीवास्तव ने शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन के तत्वावधान में नई दिल्ली में आयोजित नेशनल एबाकस कम्पटीशन में चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।