Home2020January

लखनऊ, 31 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के मेधावी छात्र आदित्य सुरभीत ने उच्च शिक्षा हेतु अमेरिका के 4 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

लखनऊ, 29 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस एवं राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्र टीमों को गणतन्त्र दिवस परेड में शानदार प्रदर्शन हेतु दो प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है।

लखनऊ, 28 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) का पाँच सदस्यीय छात्र दल आस्ट्रेलिया में आयोजित एक माह के अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग कर स्वदेश लौट आया।

लखनऊ, 27 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में आयोजित एक माह के अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में पधारे ब्राजील, कैनडा, कोस्टारिका, डेनमार्क, फ्राँस, जर्मनी, इटली, मैक्सिको, नार्वे, स्वीडन, थाईलैण्ड, अमेरिका एवं भारत के बाल प्रतिनिधि लखनऊ में अपने एक माह के प्रवास के उपरान्त ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का पैगाम लेकर सुखद अनुभूतियों के साथ अपने-अपने देशों को रवाना हो गये।

लखनऊ, 27 जनवरी। सिटी मान्टेसरी स्कूल के कम्युनिटी रेडियो द्वारा यूनिसेफ एवं सी.आर.ए. के सहयोग से रेडियो कार्यक्रम सीरीज ‘बचपन एक्सप्रेस’ के अन्तर्गत ग्राम बाजूपुरवा में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लखनऊ, 25 जनवरी। ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ विषय पर आधारित सिटी मोन्टेसरी स्कूल की अनूठी झाँकी गणतन्त्र दिवस परेड में प्रदर्शन को तैयार है। यह झाँकी रवीन्द्रालय, चारबाग, लखनऊ पर खड़ी है, जहाँ बड़ी संख्या में लखनऊवासी इस झाँकी को देखकर इससे प्रेरणा ग्रहण कर रहे हैं।

लखनऊ, 24 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ समारोह का शानदार आयोजन आज सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम में किया गया।

लखनऊ, 22 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की मेधावी छात्रा खुशी वर्मा को अमेरिका की ड्रेक्सल यूनिवर्सिटी द्वारा 1,65,600 अमेरिकी डालर एवं इलिनोईस इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी द्वारा 1,37,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप से नवाजा गया है।

लखनऊ, 21 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की पाँच सदस्यीय छात्र टीम को ‘विप्रो अर्थियन अवार्ड’ हेतु चयनित किया गया है। सी.एम.एस. छात्र टीम को यह पुरस्कार सस्टेनबिलिटी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किया जा रहा है