आचार्य बालकृष्ण जी
योग और आयुर्वेद में भी अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया गया। वह सभी परियोजनाओं में एक सहयोगी है स्वामी रामदेवजी द्वारा शुरू की गई वेंचर्स, गंगोत्री गुफाओं में उनकी मौके की बैठक के बाद से कलाख्य योग, आयुर्वेद, संस्कृत भाषा, पानी के आधाय्या, वेद, उपनिबंध और भारतीय दर्शन का अध्ययन कालवा (जिंद, हरियाणा के निकट) में गुरूकुल में श्रीकृष्ण श्री बलदेवजी के मार्गदर्शन में किया गया था और उनके स्नातकोत्तर (Āकैरा) की डिग्री, पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी।