कौशल नरेश के आगे जब पानी-पानी हुए काशी नरेश
एक बार काशी नरेश ने कौशल राज्य पर आक्रमण करके वहां के राजा को पराजित कर दिया। कौशल नरेश अपने प्राण बचाने के लिए घने जंगल में जाकर छिप गए। उन्हें पकड़कर लाने वाले को काशी नरेश ने स्वर्ण मुद्राएं पुरस्कार में देने की घोषणा की।