Home2011April (Page 49)

“Vaisampayana said, ‘Meanwhile the Pandavas got into their cars, yokingthereto some fine horses endued with the speed of wind. While they wereon the point of entering their cars, they touched, in great sorrow, thefeet of Bhishma, of king Dhritarashtra, of the illustrious Drona, ofKripa, of Vidura and of the other elders of the Kuru race.

वनवास के समय पाण्डव द्वैत वन में थे| वन में घूमते समय एक दिन उन्हें प्यास लगी| धर्मराज युधिष्ठिर ने वृक्ष पर चढ़कर इधर-उधर देखा| एक स्थान पर हरियाली तथा जल होने के चिह्न देखकर उन्होंने नकुल को जल लाने भेजा| नकुल उस स्थान की ओर चल पड़े| वहां उन्हें स्वच्छ जल से पूर्ण एक सरोवर मिला, किंतु जैसे ही वे सरोवर में जल पीने उतरे, उन्हें यह वाणी सुनाई पड़ी, “इस सरोवर का पानी पीने का साहस मत करो| इसके जल पर मैं पहले ही अधिकार कर चुका हूं| पहले मेरे प्रश्नों का उत्तर दो, तब पानी पीना|”