Home2011March (Page 29)

प्राय: भगवान श्रीकृष्ण की पटरानियां ब्रजगोपियों के नाम से नाक-भौं सिकोड़ने लगतीं| इनके अहंकार को भंग करने के लिए प्रभु ने एक बार एक लीला रची| नित्य निरामय भगवान बीमारी का नाटक कर पड़ गए| नारद जी आए| वे भगवान के मनोभाव को समझ गए| उन्होंने बताया कि इस रोग की औषधि तो है, पर उसका अनुपान प्रेमी भक्त की चरण-रज ही हो सकती है| रुक्मिणी, सत्यभामा सभी से पूछा गया| पर पदरज कौन दे प्रभु को| भगवान ने कहा, “एक बार ब्रज जाकर देखिए तो|”

“Vaisampayana said, ‘After Bhima had pledged himself to accomplish thetask, saying, ‘I will do it,’ the Pandavas, O Bharata, returned home withthe alms they had obtained during the day. Then Yudhishthira, the son ofPandu from Bhima’s countenance alone, suspected the nature of the task hehad undertaken to accomplish.