Homeपेड़ और पौधेरात को खिलने वाले 10 पौधे

रात को खिलने वाले 10 पौधे

रात को खिलने वाले 10 पौधे

पूरे चाँद की रौशनी से खिली हुई काली रात, जिसमें आप अपने बग़ीचे में बैठे हुए हो व् टिमटिमाते तारो को गिन रहे हो तभी ठंडी हवा का झोंका आपके गालों को चूमते हुए जाये, क्या सुखदायी अनुभव है ऐसे में अगर आपका बग़ीचा महकते फूलो की भीनी सी ख़ुशबू से सराबोर हो तो क्या कहना। सरे दिन की थकान इक पल में दूर हो जाती है ऐसे माहौल में रहने से। हम सब जानते है की अधिक फूल दिन में सूरज की रौशनी में खिलते है मगर कुदरत बड़ी दयावान है इसके पास ऐसे भी पौधे है जो सिर्फ और सिर्फ रात को ही खिलते है क्या आपके बहग में ऐसे पौधे है? अगर नहीं तो जानिए इन दस पौधो के बारे में।

1 इवनिंग प्रिम्रोसे (Evening Primrose)

इवनिंग प्रिम्रोसे (Evening Primrose)

इवनिंग प्रिम्रोसे (Evening Primrose)

सिर्फ रात को खिलने वाले इस पीले फूलो वाले पौधे का नाम यह पड़ा है चिकित्सा क्षेत्र में यह बहुत प्रिये है क्यूँकि इसके बीज पत्ते तेल व् जड़ सबका दवा बनाने में प्रयोग होता है।

 

2 नाईट ब्लूम वाटर लीलीज़ (Night Bloom Water Lilies)

नाईट ब्लूम वाटर लीलीज़ (Night Bloom Water Lilies)

नाईट ब्लूम वाटर लीलीज़ (Night Bloom Water Lilies)

ससुर्ख लाल, गुलाबी व् जामुनी रंग के यह फूल वाला पौधा सिर्फ शाम ढलने के समय खिलता है काळा रंग की परिभूमि में पानी में तैरता यह फूल बहुत ही रह्सयमई प्रतीत होता है। हर फूल की 19 या 20 पंखुड़िया होती है जिनकी मूर्छित कर देने वाली तीखी सुगंध होती है।

 

3 मूनलाइट फ्लावर (Moon Flowers)

मूनलाइट फ्लावर (Moon Flowers)

मूनलाइट फ्लावर (Moon Flowers)

चाँद की रौशनी में खिलने के कारण इनको यह नाम मिला है जैसे ही रात होती है इनके सुन्दर गुलाबी व् सफ़ेद रंग के फूल खुल जाते है व् सुबह को सूरज की रौशनी पड़ते ही इसके पत्ते बंद हो जाते है।

 

4 नाईट ग्लैडियस (Night Gladiolus)

नाईट ग्लैडियस (Night Gladiolus)

नाईट ग्लैडियस (Night Gladiolus)

क्रीमी पीले रंग के फूलों वाले इस पौधे की महक तीखी होती है। इसके कई हिस्से जहरीले होते है जो त्वचा पर जलन पैदा कर देते है। तितलियो, मक्खियों व् कीटो को यह पौधा ज्यादा आकर्षित करता है।

 

5 कासाब्लांका लिली (Casablanca Lily)

कासाब्लांका लिली (Casablanca Lily)

कासाब्लांका लिली (Casablanca Lily)

यह बहुत ही कीमती व् सुगंधित पौधा है जिसका प्रयोग शादियों व् इत्र बनाने में किया जाता है। इसकी 6 पंखुड़िया होती है जो की गुलाबी सफ़ेद पीले संतरिरंगो में पाया जाता है।

 

6 नोथिन्ग्हम कैचफ्लाई (Nottingham Catchfly)

नोथिन्ग्हम कैचफ्लाई (Nottingham Catchfly)

नोथिन्ग्हम कैचफ्लाई (Nottingham Catchfly)

यह सफ़ेद रंग का जंगली पौधा है जिसकी हलकी सी रंगत गुलाबी होती है व् बालो जैसे पत्ते होते है। इसकी समृद्ध खुशबु शाम की हवा को और भी महका देती है। यह रात को पाए जाने वाले कीटो व् पतंगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। इसकी लेंस नुमा तना व् चमच किस्म के तंग पत्ते होते है।

 

7 फॉर ओ क्लॉक्स (Four O’ Clocks)

फॉर ओ क्लॉक्स (Four O’ Clocks)

फॉर ओ क्लॉक्स (Four O’ Clocks)

शाम के चार बजे सूरज की रौशनी में खिलने के कारण इनको यह नाम मिला है। यह फूल सारी रात खिलते है जो की लाल पीले नीले गुलबिसफेद रंगो में मिलते है जिनकी महक बहुत खुशनुमा होती है।

 

8 ब्रह्म कमल (Saussurea Obvallata / Brahma Kamal)

ब्रह्म कमल (Saussurea Obvallata / Brahma Kamal)

ब्रह्म कमल (Saussurea Obvallata / Brahma Kamal)

भगवान ब्रह्मा के नाम से प्रसिद यह रात्रि फूल साल में सिर्फ एक बार ही खिलता है। इसको चिकिस्ता क्षेत्र में बहुत प्रयोग में लाया जाता है। फूलो के शीर्ष भाग जामुनी होते है जिनके नीचे पीले हरे रंग की सतह होती है।

 

9 ड्रैगन फ्रूट फ्लॉवर्स (Dragon Fruit Flowers)

ड्रैगन फ्रूट फ्लॉवर्स (Dragon Fruit Flowers)

ड्रैगन फ्रूट फ्लॉवर्स (Dragon Fruit Flowers)

शाम को 7 बजे खिलने वाले यह फूल रात के 12 बजे तक पूर्णतया खिल जाते है। गहरी काली परिभूमि में इसके बड़े बड़े हरे पत्ते होते है जो की शानदार दृश्य पैदा करते है।

 

10 डचमैनस पाइप कैक्टस (Dutchman’s Pipe Cactus)

डचमैनस पाइप कैक्टस (Dutchman’s Pipe Cactus)

डचमैनस पाइप कैक्टस (Dutchman’s Pipe Cactus)

1 या 2 दिन तक ही खिलने वाला यह पौधा वास्तव में कैक्टस की ही एक फूलदार किस्म है। जैसे ही सूरज अस्त होता है यह खिल जाता है इसके खिलते ही सारे वातावरण में इक मधुर महक सी फ़ैल जाती है।

 Ms. Ginny Chhabra (Article Writer)

Plants Online Store – Buy Now

View 90,000+ Home Plants