उत्तम सेवा गुरु का तीर्थ – साखी श्री गुरु अर्जन देव जी
एक दिन श्री गुरु अर्जन देव जी का दीवान सजा था| उस दीवान में गुरु जी ने वचन किया कि शुभ कार्य करने अच्छे होते है|
उत्तम सेवा – गुरु का तीर्थ सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio
परन्तु सबसे उत्तम कार्य कुआं लगाना है| इससे हर प्राणी को पीने के लिए पानी मिलता है| पानी प्राप्त करके उसे सुख का अहसास होता है| कुएं से ऊपर पुष्प सरोवर है जहां पशु-पक्षी व प्राणी मात्र को सुख का अहसास होता है| इससे आगे गुरु जी फरमाने लगे कि इससे भी ऊपर व अच्छा कार्य तीर्थ स्नान व सरोवर तैयार करना व सीढ़ियां तैयार करना है, जिन सीढ़ियों पर बैठ कर प्राणी स्नान करते है व दान करते है| ऐसे कार्य करके महा आनन्द को प्राप्त करते है|
Khalsa Store
Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products
4000+ Products