Homeसिक्ख गुरु साहिबानश्री गुरु अर्जन देव जीश्री गुरु अर्जन देव जी - साखियाँसेवा की प्रेरणा देना – साखी श्री गुरु अर्जन देव जी

सेवा की प्रेरणा देना – साखी श्री गुरु अर्जन देव जी

सेवा की प्रेरणा देना

श्री गुरु अर्जन देव जी ने वचन किया कि श्री गुरु रामदास जी ने सरोवर की रचना के लिए बहुत खुदाई करवाई थी|

सेवा की प्रेरणा देना सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio

यह तीर्थ गुरु जी का रचा हुआ है इसका महत्व सबसे ऊपर है| यह एक पुरातन तीर्थ है| जहां परमेश्वर परमात्मा ने आकर निवास किया था| और कहा था कि यहां अन्य देवताओं का भी निवास होगा| और संगत भी लगा करेगी| इस तीर्थ के बराबर कोई और तीर्थ नहीं होगा| इस तीर्थ की सेवा हमारी होगी| इसलिए आप में से कोई सिक्ख उत्साह दिखाए व पहाड़ी राजाओं के पास जाए| वहां राजाओं से धन लाकर गुरु पिता की आज्ञानुसार इसकी सेवा कराए|

गुरु उनका हर पल सहाई होगा| उनकी रक्षा करेगा| उनका लोक तो सुखी होगा ही साथ ही साथ परलोक के सुखों को भोगने का हकदार भी होगा| इन सभी सुखों को वही मान पायेगा जो सिक्ख सरोवर को तैयार कराने में अपना उत्साह व लगन दिखाएगा| इससे उनका लोक तो सुखी होगा ही, साथ में परलोक भी सुधर जाएगा|

Khalsa Store

Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products

4000+ Products