सेवा की प्रेरणा देना – साखी श्री गुरु अर्जन देव जी
श्री गुरु अर्जन देव जी ने वचन किया कि श्री गुरु रामदास जी ने सरोवर की रचना के लिए बहुत खुदाई करवाई थी|
सेवा की प्रेरणा देना सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio
यह तीर्थ गुरु जी का रचा हुआ है इसका महत्व सबसे ऊपर है| यह एक पुरातन तीर्थ है| जहां परमेश्वर परमात्मा ने आकर निवास किया था| और कहा था कि यहां अन्य देवताओं का भी निवास होगा| और संगत भी लगा करेगी| इस तीर्थ के बराबर कोई और तीर्थ नहीं होगा| इस तीर्थ की सेवा हमारी होगी| इसलिए आप में से कोई सिक्ख उत्साह दिखाए व पहाड़ी राजाओं के पास जाए| वहां राजाओं से धन लाकर गुरु पिता की आज्ञानुसार इसकी सेवा कराए|
गुरु उनका हर पल सहाई होगा| उनकी रक्षा करेगा| उनका लोक तो सुखी होगा ही साथ ही साथ परलोक के सुखों को भोगने का हकदार भी होगा| इन सभी सुखों को वही मान पायेगा जो सिक्ख सरोवर को तैयार कराने में अपना उत्साह व लगन दिखाएगा| इससे उनका लोक तो सुखी होगा ही, साथ में परलोक भी सुधर जाएगा|
Khalsa Store
Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products
4000+ Products